Chaitra Navratri 2025: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि का व्रत बहुत ही मंगलकारी माना जाता है यह माना जाता है कि यह मां दुर्गा को समर्पित होता है कहा जाता है कि इस अवधि में माता रानी के 9 रूप की पूजा करना करते हैं कहते हैं कि जो लोग इस वक्त के सभी नियमों का पालन करते हुए मां दुर्गा के विशेष रूप का आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ में उनकी जो मनोकामना है सारी पूरी होती है अगर इन दिनों में कुछ गलतियां आपसे हो जाती हैं तो आपको जीवन भर परेशानी परेशानियों से सामना करना पड़ सकता है खास तौर पर नवरात्रि के पहले दिन कुछ बातों का विशेष आपको ध्यान रखना है
नवरात्रि के पहले दिन भूलकर भी नाह करें यह तीन काम(Chaitra Navratri 2025)
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत शुभ और पवित्र तरीके से करना चाहिए इसका मतलब यह है कि आपको नवरात्रि का जो पहले दिन होता है उसको आपके बड़े ही सोच समझकर करना चाहिए पहले दिन में कुछ चीज करने से देवी की कृपा काम हो सकती है जीवन में रुकावट आ सकती है यानी कि जो पहले दिन होता है आपको उसमें संभाल कर चीज करनी होती है नवरात्रि के
मांसाहारी और नशे जैसी चीजों से दूरी बनाए रखें
- आपको नवरात्रि के पहले दिन शक्तियां भोजन करना बेहद आवश्यक है
- आपको मांसाहारी शराब तंबाकू या किसी प्रकार से नशे से नशे से इस दिन बचाना है
क्रोध और आप शब्दों से बचाना है
- नवरात्रि में आपको अपनी वाणी को शुद्ध रखना है इसका विशेष ध्यान रखें
- आपको नवरात्रि के पहले दिन घर में शांति व्यवस्था बनाए रखनी है और किसी को गलत शब्द नहीं बोलना है
बिना स्नान करें आपको पूजा नहीं करनी है
- आपको नवरात्रि के पहले दिन बिना स्नान करें पूजा नहीं करनी है
- आपको अपना पूजा स्थल साफ रखना है

शुभ मुहूर्त(Chaitra Navratri 2025)
- (Chaitra Navratri 2025 ) चैत्र नवरात्रि की नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:13 से 10:22 तक रहेगा
- राहुकाल का समय में घट स्थापना ना करें इसका बुरा असर माना जाता है
नवरात्रि के पहले दिन में शुभ कार्य की शुरुआत का सही तरीका
चैत्र नवरात्रि का जो पहले दिन होता है वह बहुत शुभ माना जाता है लेकिन सही तरीके से करने पर ही इसका पूरा लाभ मिलता है
- सबसे प्रथम आपके घर में कलश स्थापना करना है
- उसके बाद आपको अखंड ज्योति जलानी है जिससे की मां दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहे
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन किन चीजों का सेवन आपको करना चाहिए
आपको नवरात्रि के पहले दिन पौष्टिक चीज खानी चाहिए ताकि आपके शरीर और मन दोनों ही पवित्र रह सके क्योंकि पहला दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है
क्या खाएं
- साबूदाना खिचड़ी
- दूध दही
- फल
- मक्खन और मूंगफली
क्या ना खाएं
- तामसिक भोजन
- प्याज
- लहसुन
- मांस
- मदिरा शराब आदि का सेवन बिलकुल भी ना करें

नवरात्रि कैलेंडर(Chaitra Navratri 2025 )
- प्रतिपदा 30 मार्च 2025 शैलपुत्री
- द्वितीय 31 मार्च 2025 ब्रह्मचारिणी
- तृतीय 1 अप्रैल 2025 चंद्रघंटा
- चतुर्थ 2 अप्रैल 2025 कुष्मांडा
- पंचमी 03 अप्रैल 2025 स्कंदमाता
- षष्ठी 04 अप्रैल 2025 कात्यायनी
- सप्तमी 05 अप्रैल 2025 कालरात्रि
- अष्टमी व नवमी 06 अप्रैल 2025 महागौरी व सिद्धिदात्री
Chaitra Navratri 2025 FAQ
चैत्र नवरात्रि 2025 कब से शुरू हो रहे हैं
30 मार्च 2025 से
नवरात्रि में कौन से शुभ कार्य करने चाहिए
व्रत