Surya Grahan साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च यानी चैत माह की अमावस तिथि के दिन लगेगा ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण कुछ राशि वाले जातकों के लिए बहुत शुभ माना जाएगा तो किन्ही राशि वालों के लिए खराब भी माना जाएगा आप चिंता नाह करें हम आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त करेंगे कि कौन सी राशियां इसे ग्रहण के कारण चमकेगी और कोनसी राशि पर ज्यादा असर पड़ेगा साथ में हम आपको इसके उपाय भी बताएगे
Surya Grahan: 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब और कहां दिखेगा
2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा या ग्रहण भारत समेत कहीं देश में आधा या पूर्ण रूप में दिखाई देगा इस दौरान सूर्य की किरणें सीधा धरती पर नहीं पहुंचेंगे जिससे कई ज्योत्सिया बदलाव देखने को मिल सकते हैं यानि इसके बहुत सरे असर अलग अलग जगह पर देखे जाएगे जैसे की
- ईस्ट कनाडा
- नोर्थवेस्ट यूरोप
- वेस्टर्न अफ्रीका
- नोर्थ वेस्ट रूस में दिखाई देगा। इस ग्रहण में सूर्य का करीब 83 फीसदी हिस्सा

सूर्य ग्रहण का समय भारतीय समय अनुसार क्या रहने वाला है
चरण | समय |
---|---|
ग्रहण प्रारंभ | सुबह 10:12 बजे |
मध्यकाल | दोपहर 12:30 बजे |
ग्रहण समाप्त | दोपहर 2:45 बजे |
इन राशियों पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव
यह सूर्य ग्रहण यानी जो 29 मार्च को आने वाले सूर्य ग्रहण है यह कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं रहेगा इन राशियों के जातकों को धन स्वास्थ्य और मानसिक शांति से जुड़ी परेशानों का सामना करना पड़ सकता है
मेष राशि
- करियर में रुकावटें आ सकती है
- आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है
- इन जातकों के सेहत से जुड़ी दिक्कतें हो सकती है अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है
वृश्चिक राशि
- इन राशि के जातकों को अचानक उनके खर्च बढ़ सकते हैं यानी उनके खर्चे में बढ़ोतरी आ सकती है ।
- उनके जीवन में तनाव और सामाजिक समस्या सी आ सकती है
मकर राशि
- इन राशि के जातक वालों को नौकरी में कठिनाइयां देखने को मिल सकती है
- साथ में व्यापार में बहुत सारा घाटा होने की संभावना भी हो सकती है
- इन जातकों को कोर्ट कचहरी के मामले में बचने की आवश्यकता है

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें:
(सूर्य देव का ध्यान करते हुए, “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:” और “ऊँ घृणिः सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें.)
- दान पूर्ण करें
- सूर्य को जल अर्पित करें
- समय और धैर्य बनाए रखें
- तामसिक भोजन से दूर रहें
- शिवजी के नाम का जाप करें
- ग्रहण के बाद स्नान करें
- पक्षी को दान डालिए
- रात को सोते समय अपने सिरहाने पर पांच मूल्य या पांच बदाम रखकर सोए
- ग्रहण के समय किसी भी नए कार्य की शुरुआत ना करें
- ग्रहण को सीधे आंखों से ना देखें
- ग्रहण के दौरान खाना ना बनाएं
- ना ही भोजन ग्रहण करें
सूर्य ग्रहण ग्रहण का ज्योतिषीय महत्व
29 मार्च जो 2025 के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण मीन राशि और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में घटित होगा इस दौरान सूर्य राहु शुक्र बुध और चंद्रमा सभी मीन राशि में स्थित रहेंगे जो इस ग्रहण के प्रभाव को और भी अधिक महत्वपूर्ण बना रहा है
सूर्या ग्रहण से जुड़े सवाल जवाब।
2025 का पहला सूर्य ग्रहण किन राशियों पर बुरा प्रभाव डालेगा
मेष शिया वृषभ मेकर
सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए क्या उपाय करें
मंत्र जाप करें