Realme P3 Ultra 5G भारत में तहलका मचाने आया! कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान

रियलमी P3 अल्ट्रा 5G (Realme P3 Ultra 5G) : नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं Realme कंपनी के नए फ़ोन “Realme P3 Ultra 5G” के बारे मे, जैसा की हम सब जानते है की भारत मे रीयलमी के स्मार्टफोन्स ने तहलका मचा रखा है ऐसे मे कंपनी ने नया 5G फ़ोन लांच कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये फ़ोन बहुत ही बढ़िया है क्युकी इसमें MediaTek Dimensity 8350 Ultra chipset का तगड़ा प्रोसेसर है और साथ ही इसमें 50MP का तगड़ा कैमरा भी है जो की फोटोज और वीडियोस प्रेमियों के लिए खास है। इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको इस फोन के सारे फीचर्स बताऊंगा, अगर आपको इस फ़ोन के बारे मे पढ़ना है तोह इस आर्टिकल को पूरा पड़े।

Realme P3 Ultra 5G : रियलमी P3 अल्ट्रा 5G क्यों खास है?

Realme के इस नए स्मार्टफोन में बहुत सी खासियत है जो की इस फ़ोन को मार्किट मे बाकियो से अलग बनती है और रियलमी का ये फ़ोन भारतीय बाजार मे सभी फ़ोन्स को तगड़ी टक्कर देगा। इस फोन में आपको कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, चार्जर सारी चीजें सबसे बेस्ट मिलेगी। कंपनी इस वेरिएंट को अभी तक के सबसे फ़ोन से बढ़िया और अलग बनाया है।

  • रियलमी के इस फ़ोन मे MediaTek Dimensity 8350 Ultra चिपसेट का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है
  • इसमें आपको 6.83-inch की बड़ी डिस्प्ले मिलती है।
  • इसमें आपको 80W का चार्जर मिलता है जिस से की फ़ोन जल्दी चार्ज हो जाता है।
  • इसमें आपको वीडियो बनाने के लिए 4K 60FPS मिल जाता है, जो की वीडियो प्रेमियों के लिए सबसे बेस्ट है।
  • इस फोन में आपको कभी अलग डिजाइन देखने को मिलेगा जो इसे बाकियो से ज्यादा यूनिक बनता है।
Realme
Realme

रियलमी P3 अल्ट्रा 5G के फीचर्स

फीचर जानकारी
डिस्प्ले (Display) 6.83 inch, 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसर (Processor) मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 अल्ट्रा चिपसेट
रैम (RAM) 8GB/12GB
स्टोरेज (Storage) 256GB तक बड़ा स्टोरेज
प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) 50MP सोनी IMX896 OIS कैमरा
सेकेंडरी कैमरा (Secondary Camera) 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
फ्रंट कैमरा (Front Camera) 16MP सोनी सेल्फी कैमरा
बैटरी (Battery) 6000mAh
चार्जर (Charger) 80W फास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर (Software) Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0
कनेक्टिविटी (Connectivity) 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C
डिज़ाइन (Design) ग्लास बैक, मेटल फ्रेम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
वाटर रेसिस्टेंस (Water Resistance) IP68 सर्टिफिकेशन
Realme P3 Ultra
Realme P3 Ultra

Realme P3 Ultra 5G की कीमत

Realme के इस फोन की कीमत कंपनी ने काम ही रखी है क्युकी बहुत से लोग ऐसे है जो की अच्छे फ़ोन नहीं खरीद पाते ऐसे मे कंपनी ने कीमत कम ही रखी है और आपको बता दे की इस फ़ोन के अलग अलग वैरिएंट्स है जिनकी कीमत भी अलग अलग है।

वेरिएंट (Variant) कीमत (Price)
8GB RAM + 128GB स्टोरेज ₹26,999
8GB RAM + 256GB स्टोरेज ₹27,999
12GB RAM + 256GB स्टोरेज ₹29,999

अगर आप एक बढ़िया सा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जिसमे कैमरा काफी जबरदस्त हो ताकि बढ़िया फोटोज और वीडियोस बना सके और साथ ही जिसमे प्रोसेसर तगड़ा हो ताकि गेमिंग भी कर सके, ऐसे मे उनके लिए Realme का Realme P3 Ultra 5G फ़ोन सबसे बेस्ट रहेगा क्युकी इसमें आपको कैमरा और प्रोसेसर दोनों ही जबरदस्त मिलेंगे और साथ ही इसमें 80W का चार्जर भी मिल जाता है जिस से की आप अपना फ़ोन कम समय मे जल्दी चार्ज कर सकते है। तो ये फ़ोन आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।

Realme 2025
Realme 2025

Realme P3 Ultra 5G से जुड़े सवाल जवाब

Realme P3 Ultra 5G की कीमत कितनी है?

₹26,999 – ₹29,999

Realme P3 Ultra 5G की बैटरी कितनी है?

6000mAh

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो मेरे आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वाले के साथ शेयर जरूर करे।

Join WhatsApp Join Telegram